सहरसा, दिसम्बर 31 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बेला-सिहौल गांव के निकट मंगलवार को स्कार्पियो एवं एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में सुपौल जिले के परसौनी गांव निवासी बाइक सवार युवक अजीत कुमार सिंह(45 वर्ष) की जहां मौत हो गई वहीं स्कार्पियो पर सवार चार युवक जख्मी हो गए। मृतक पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सीएसपी संचालक भी था। मिली जानकारी के अनुसार अजीत अपने ब्लू रंग के बाइक से परसौनी से सहरसा की ओर जा रहा था तभी सिहौल-बेला के निकट सामने से आ रही स्कार्पियो से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक के जहां पचखरे उड गये वहीं स्कार्पियो भी पलटी खा गई। दोनों गाड़ी सड़क के किनारे पूर्वी भाग में पलट गई। टक्कर इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही लोगों की भीड जुट गई। ...