दरभंगा, नवम्बर 12 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाबीभौआड़ गांव के निकट बुधवार को वाहन की ठोकर लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की तथा घटना की जानकारी लोगों से ली। मृतक की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव के गुड्डू राम के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया जाता है कि गुड्डू राम अपने भाभी को छोड़ने उनके मायके घोंघिया आया हुआ था। वापस अपने घर जाने के दौरान हावीभौआड़ गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ठोकर मारकर फरार हो गया। वाहन की ठोकर के बाद बाइक चालक बिजली पोल में टकरा गया, जिससे मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने से जाम की तरह माहौल उत्पन्न हो गई थी। बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मामला में छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतक का परिज...