जमुई, दिसम्बर 21 -- गिद्धौर निज संवाददाता। गिद्धौर मौरा भाया मांगोबंदर बाईपास मार्ग से चौरा जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी व एक घायल हो गये। घटना में मृत व घायल युवक अपने गांव मांगोबंदर से बाइक पर सवार होकर जमुई अंतर्गत पड़नेवाले चौरा गांव की ओर जा रहा था, कि इसी दौरान सड़क पर अचानक गाय आ जाने से तेज रफ्तार में होने के कारण वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन चालक सड़क पर जा गिरा। घायल युवक की पहचान मांगोबंदर निवासी सुरेश यादव के पुत्र शंभू यादव एवं मृत युवक की पहचान लालू यादव के पुत्र विदेशी यादव के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति शंभू यादव, मृतक का भतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विदेशी यादव अपने भतीजे शंभू यादव के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। इधर घटना के बा...