जौनपुर, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गद्दोपुर मार्ग चरियाही गांव के पास रविवार शाम को दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सराय परशुराम राजाबाजार निवासी 60 वर्षीय सैफून निशा पत्नी अमीन अपने दो बेटे 33 दिलशाद, 36 इरफान के साथ एक बाइक से महराजगंज बाजार निवासी रिश्तेदार के घर निमंत्रण में गई थी। दूसरी बाइक से राजाबाजार निवासी 21 वर्षीय सावन पुत्र विजयराज अपने साथी 22 वर्षीय अमन सिंह के साथ बाइक से था। दोनों अपने घर जा रहे थे। चरियाही मोड़ के पास पहुंचे ही थे ओवरटेक करते समय दोनों बाइक एक दूसरे में टकरा गई। जिससे महिला की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...