मथुरा, जनवरी 28 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि लिंक रोड स्थित लक्ष्मी नगर पर दो बाइक के आपस में टकरा जाने पर तीन युवक घायल हो गए। इनमें से एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक का नाम दीपक (19) पुत्र विक्रम सिंह निवासी गोविंद नगर है। घायल लक्ष्य गौतम पुत्र हरिमोहन गौतम निवासी महाविद्या कॉलोनी एवं पवन पुत्र बृजमोहन निवासी बैंक कॉलोनी कृष्णा नगर है, जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...