चंदौली, अप्रैल 28 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पंचवनिया और केराडीह गांव के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार और आटो सवार आधा दर्जन लोग रविवार को घायल हो गए। घायलो को एंबुलेंस की मदद से स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया। चकिया चंदौली मार्ग पर पचवनिया गांव के पास सड़क किनारे गिरी भस्सी में फंसकर आटो पलट गई। इस दौरान आटो में सवार महादेवपुर गांव निवासी रामाज्ञा सहित उनके परिजन ज्योति, दिव्या, सत्यम चोटिल हो गए। रामाज्ञा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इसके अलावा इसी भस्सी में फंसकर सैयदराजा निवासी बाइक सवार राजू मौर्या और संगीता घायल हो गई। सड़क किनारे अचित पड़े दोनों लोगों को भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के सह...