कोडरमा, अप्रैल 10 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी में बुधवार की सुबह पिकअप वाहन की चपेट में आने से अधेड़ घायल हो गए। घायल की पहचान चरित्र चौधरी, उम्र 50 वर्ष, पिता- रामेश्वर चौधरी, बिहार के नवादा निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चरित्र चौधरी सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया,जहां फिलहाल डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...