मोतिहारी, नवम्बर 24 -- मोतिहारी । तुरकौलिया थाना क्षेत्र में निमुइया के समीप वाहन दुर्घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका पासपति (50) तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नरियरवा गांव निवासी थी। सड़क दुर्घटना में घायल होने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने नगर थाना को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...