गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- गौरीगंज। बीते 15 दिसम्बर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक के पिता की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदाबन सेक्टर निवासी हरिनिवास गिरि ने गौरीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र नीरज गिरि गौरीगंज ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बसायकपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है। बीते 15 दिसम्बर को वह बाइक से ड्यूटी जा रहा था। रास्ते में काजीपटी के पास रांग साइड से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे नीरज गिरि गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है। मामले में कार नंबर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...