गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। बीते 25 नवम्बर को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने घायल के साले की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। रामगंज थाना क्षेत्र के खरगीपुर निवासी रमेश उपाध्याय ने अमेठी कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि उनके बहनोई मनीष कुमार पाठक निवासी सरसीखाम पोस्ट कंधई जनपद प्रतापगढ़ अमेठी रोडवेज डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनात हैं। बीते 25 नवम्बर को वह वर्कशाप पर बस खड़ी कर अमेठी बाजार गए थे। वहां से लौटकर जब वह वर्कशाप के गेट पर पहुंचे तभी अमेठी की तरफ जा रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...