देहरादून, जून 26 -- देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग घोलतीर के पास बदरीनाथ हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कहा कि हादसे में मारे गए घायल यात्रियों को निकालने और लापता यात्रियों की खोज को एसडीआरएफ 40 किमी तक रेस्क्यू अभियान चला रही है। बस दुर्घटना में घायल यात्रियों के उपचार को राहत कार्य लगातार जारी है। गंभीर रूप से घायलों के तत्काल ईलाज को उन्हें हेली एम्बुलेंस की सहायता से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...