चम्पावत, अगस्त 6 -- चम्पावत। सड़क दुर्घटना के घायलों को कैशलेस उपचार योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जिले में नोडल और शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की गई है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि कैशलेस सड़क दुर्घटना पीड़ित योजना को सशक्त बनाने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बताया कि एडीएम जयवर्धन शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि चम्पावत के एसडीएम अनुराग आर्य को शिायत निवारण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। नोडल अधिकारी योजना का संचालन और निगरानी करेंगे। जबकि एसडीएम योजना में प्राप्त शिकायतों का समाधान करेंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...