लखीसराय, मई 23 -- हलसी, ए.सं.। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 18 तारीख की देर रात सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित नीमा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में करुणमाचक गांव निवासी स्वर्गीय बहादुर बिंद के पुत्र तुलसी बिंद सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा इलाजनहेती सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था।जहां इलाज के दौरान बुधवार को तुलसी बिंद की मृत्यु हो गई। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुए सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसका शव थाना पर पहुंचा। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...