जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- सड़क दुर्घटना एक युवक घायल नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर-करमाटांड मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे पंडुवा अहरा तालाब के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव के कमल कुमार दास (18) अपने घर पोस्ता के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान लोहारंगी की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रहे कमल कुमार का बाइक उससे टकरा गया और वह सड़क पर गिर गए। इस हादसे के बाद घायल युवक को उनके परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, कमल कुमार का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह सामने आने के बाद आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फोटो न...