देवघर, फरवरी 19 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार को छह लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार मोहनपुर थानांतर्गत रामजोरिया पुलिस के पास एक बाइक ब्रेकर की वजह से असंतुलित हो गई, जिससे उसपर सवार मोहनपुर बाजार निवासी मोहन कुमार दास व पंचम कुमार दास घायल हो गया। वहीं देवीपुर थाना के एम्स गेट के समीप दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालक घायल हो गया। डॉक्टर ने प्रफुल्ल कुमार यादव व अमरजीत कुमार सिंह की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दोनों को सिर व पेट में गहरी चोटें हैं। सारठ थाना के नारंगी गांव के पास बाइक चालक ने साइकिल चालक को धक्का...