देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर,प्रतिनिधि विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं की 15 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया है। बिहार के जमुई जिला क्षेत्र के चकाई थाना अंतर्गत चकरमा मोड़ के पास ऑटो-टो‍टो की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल नगर थाना क्षेत्र के हिरना निवासी आजाद अंसारी है। कुंडा मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए। उसमें बिहार के बांका जिला क्षेत्र के कटोरिया निवासी नितेश कुमार ने बताया कि तीनों दोस्त नितेश, आयुष और अमित किराए के कमरे में रहकर देवघर में पढ़ाई करता है। गुरुवार को तीनों एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। स्थान...