देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया। डॉक्टर के अनुसार सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सालोनाटांड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक चालक अमन झा तथा सवार सोनू कुमार घायल हो गए। बताया गया कि तेज रफ्तार और सड़क पर असंतुलन के कारण बाइक फिसल गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने स...