देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार को पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य तीन का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जारी है। देवघर-दुमका सड़क पर रिखिया थाना क्षेत्र के लीला आश्रम के पास बाइक और मैजिक की टक्कर से बाइक चालक रिखिया थाना के आमगाछी गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रिया व्रत चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खिरवा गांव निवासी मैजिक सवार पंकज कुमार शर्मा भी घायल है। नगर के बाजला कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाराकोला निवासी 12...