आगरा, अप्रैल 27 -- जनपद के गंजडुंडवारा व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों को उपचार दिया गया है। कई गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेज दिया है। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सवारियों से भरा ऑटो रामछितौनी के समीप सड़क किनारे पोल से टकरा गया। दुर्घटना के बाद टेंपो सवारों में चीखपुकार शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां से घायल उदय पुत्र भगवान दास, आशा देवी पत्नी भगवान दास, क्रिश पुत्र भगवानदास, गौरी पुत्री भगवान दास निवासीगण नगला भीकन गंजडुंडवारा, ग्रीस चंद्र पुत्र सूरज पा...