चम्पावत, सितम्बर 23 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग चोटिल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया गया है। मंगलवार सुबह बाइक रपटने से गैड़ाखाली निवासी 63 वर्षीय विक्रम लाल पुत्र राशि लाल चोटिल हो गए। डॉ.जीतेंद्र जोशी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया है। गया है। इधर मां पूर्णागिरि के दर्शन कर पैदल लौट रहे भोगांव जिला मैनपुरी निवासी 50 वर्षीय लड़ेती पुत्र राम भरोसे गैड़ाखाली के पास जीप की चपेट में आने से चोटिल हो गए। जीप चालक ने घायल को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया। डॉ.मानवेंद्र ने बताय कि उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...