पडरौना, मार्च 6 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हादसे अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हुए। इनमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कसया थाना क्षेत्र के मटिया माधोपुर निवासी शिवकुमार सिंह घर से बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी वह पडरौना शहर के अंबे चौक से जंगल चौरिया गांव जाने वाली मोड़ पर पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर तैनात डॉक्टरों ने शिव कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली के दरोगा बृजेश यादव ...