सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी है। रविवार की रात्रि में हुई एक सड़क दुर्घटना में अनपरा के पूर्वी परासी निवासी 32 वर्षीय विकास पुत्र बैजनाथ करीब 20.30 बजे विकास पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा जनपद अपने दोस्तों धीरज पुत्र अरुण निवासी रेनुसागर कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष व दीपक राय पुत्र श्यामलाल निवासी ऑडी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष के साथ अपने अपाचे मोटर साइकिल अनपरा से डिबुलगंज जा रहे थे। डिबुलगंज पुलिया नंबर-21 के समीप रेणुकूट की आ रही एक पिकअप से बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। दुर्घटना में तीनों मोटर साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया...