सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- बल्दीराय, संवाददाता धनपतगंज थाना क्षेत्र के हलियापुर-कूरेभार मार्ग के कोरों चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई । बाइक पर सवार एक युवती दो युवक सहित तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी से तीनों रेफर कर दिए गए। वहां एक की मौत हो गई। धनपतगंज-हलियापुर मार्ग पर लगभग दो बजे हलियापुर बेलवाई मार्ग पर कोरों मोड के पास दो बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार हिमांशु श्रीवास्तव (22) कनौली मिल्कीपुर थाना इनायत नगर और तनु (22) महमूदपुर काटवा थाना गोसाईगंज और शिव पूजन (22) बुरी तरह से घायल हो गए, स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने शिवपूजन को मृत घोषित कर ...