देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार रिखिया मोड़ के पास जियापानी निवासी सुमित्रा देवी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक लालमोहन यादव व सवार मधु यादव घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...