देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। 24 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हो गए। जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर के पास दुर्घटना में बरमसिया निवासी शिवनारायण दास और विरगु दास घायल हो गए। मधुपुर थाना क्षेत्र के बैजूटाड़ गांव के पास दो बाइकों में टक्कर होने से चालक मोहन दास घायल हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदेहीया गांव के पास दो बाइकों में भिड़ंत से एक बाइक चालक घुटिया गांव निवासी अनिल कुमार घायल हो गया है। देवघर-दुमका सड़क पर तालझारी थाना के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक चालक मनोज पासवान घायल हो गया। रिखिया थाना के भुरभुरा मोड़ के पास टोटो के चपेट में आने से बलसरा निवासी स्कूटी चला रही महिला देवकी देवी घायल हो गई। बजार से सामान की खरीदारी कर लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हुई। सभी घायलों का इलाज सदर अस्...