बहराइच, अप्रैल 26 -- बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने से दुर्घटनाऐं थम नही रही है। दो थानों के तीन स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार युवक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। बौंड़ी थाने के खैरा बाजार के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार टैम्पो ने साईकिल सवार को भीषण टक्कर मार दी। जिसके चलते साईकिल सवार हाथीचक निवासी 40 वर्षीय मनीराम पुत्र महादेव गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मेडिकल कालेज भेजा है। पयागपुर थाने के बहराइच गोंडा हाईवे के गिलौला मोड़ के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक के सामने लावारिश सांड़ आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार इसी थाने के लबेदी लहडोरा गांव निवासी 20 वर्षीय हरिओम पुत्र संतोष कु...