देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर। सड़क दुर्घटनाओं में शनिवार को चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर स्थित सनराइज द्वारिका अकादमी स्कूल के समीप घटित हुई, जहां अचानक एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बच्चियों की पहचान भागलपुर महेशी गांव निवासी भानुप्रिया और पूजा कुमारी के रूप में की गई है। बच्चियों के चाचा प्रिंस कुमार ने बताया कि वह लोग शादी समारोह में शामिल होने देवघर आए थे। समारोह के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए बैद्यनाथपुर से स्टेशन की ओर रवाना हो रहे थे, तभी रास्ते में अचानक टोटो पलट गया। हादसे के बाद दोनों बच्चियों को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने आवश्यक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। दूसरी घटना बुढ़ई...