देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर रिखिया मोड़ के पास तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार व राहगीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं देवीपुर थाना क्षेत्र में ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ऑटो चालक को भी हल्की चोट आई है। ग्रामीणों ने घायल को सदर अस्पताल भेजा, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं मधुपुर रोड में एक वाहन की टक्कर से महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सड़क पार कर रही ...