रांची, जुलाई 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सड़क सुरक्षा कोषांग की बैठक हुई। सड़क सुरक्षा कोषांग के प्रमुख डीआईजी धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2024 और 2025 के शुरुआती छह महीनों की सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा की गई। बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान चिह्नित ब्लैक स्पॉट और अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई तथा ई-डीआर/आई-आरएडी में दर्ज की गई दुर्घटना प्रविष्टियों...