बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा की 12वीं बैठक का आयोजन किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन हुआ। सोमवार को आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने एसओपी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई। कोहरे में कम दृश्यता को ध्यान रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में लाने, एक से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सभी स्टेक होल्डर विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...