देवघर, अगस्त 19 -- देवघर। देवघर सहित आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत अत्यंत गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार देवघर-बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप रविवार शाम एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ऑटो सवार नेपाल के जनकपुर निवासी राम प्रसाद कापरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। वहीं दुमका जिला के तालझारी थाना अंतर्गत बुढ़ीकुरा गांव के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। उसमें मंगल मुर्मू, श्याम मुर्मू, चांदनी टुडू घायल हो गए। तीनों बिहार के बांका जिलांतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र निवासी हैं। तीनों संबंधी क...