पलामू, नवम्बर 21 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच 139‌ पर भगत तेंदुआ मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सहायक शिक्षक अजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अजय, शहर के अररुआ मोड़ के रहने वाले है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से अजय को सीएचसी केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद ने बताया कि गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...