हजारीबाग, जनवरी 16 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी-हज़ारीबाग मार्ग पर बहेरवा नाला के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल की पहचान कटकमसांडी रेलवे स्टाफ विजय कुमार पीडब्लूआई कटकमसांडी स्टेशन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह बलबल मेला से लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे वाहन को चकमा देने के कारण संतुलन खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने मुखिया कुमारी श्रीती पांडेय के पुत्र सोनू की मदद से एम्बुलेंस द्वारा घायल को कटकमसांडी सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में एसबीएमसीएच हज़ारीबाग रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...