हजारीबाग, दिसम्बर 13 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग स्थित लपसिया पुल के पास एक मारुति इग्निस कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुघर्टना ग्रस्त में पारा टांड़ निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । इस दौरान घटना की जानकारी लोगों ने कटकमसांडी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवम गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आये। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन चलाने में लापरवाही हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...