चाईबासा, मई 13 -- चाईबासा । कार पलट जाने और उसके चपेट में आने से मंझारी के बिरूवा टोंटो गांव निवासी 33 वर्षीय गुलका बारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को गुलका बारी अपने ट्रैक्टर के लिए तेल पहुंचने चार चक्का वाहन से टो़टो की ओर जा रहा था। रास्ते में टोरंटो के थाई मंदिर के पास अचानक वाहन नियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह उसके चपेट में आ गया । उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।टोंटो थाना पुलिस ने सूचना पा कर घटना स्थल पर गइ और शव को कब्जे में लेकर सोमवार को देर रात सदर अस्पताल लाइ। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि गुलका बारी सोमवार को अपने ट्रेक्टर के लिए डीजल लेकर टोंटो जा रहा था। रास्ते में टोंटो थाना क्षेत्र के थाई मंदिर के पास अचानक गाड़ी पलट गई । वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो...