चाईबासा, अक्टूबर 12 -- चाईबासा। सड़क दुर्घटना में मंझरी के बारापोसी निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुमार पुरती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात में मृतक अपने बाइक से चालियामा से घर जा रहा था। रास्ते में आयात गांव के पास एक अज्ञात वाहन धक्का मार दिया ।जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा। गिरते ही तेज रफ्तार में आ रही एख ट्रक उसके शरीर के ऊपर चढ़ गया ,जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात में मृतक बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में आयात गांव के पास सड़क दुघर्टना हो गई।जिस में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...