चाईबासा, सितम्बर 7 -- चाईबासा। सड़क दुर्घटना में अमला टोला में रहने वाले 53 वर्षीय संत राकेश गोप और उसकी पत्नी 45 वर्षीय शकुंतला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों मंझारी थाना अंतर्गत रूतासाइ गांव के रहने वाले हैं। इस समय अमला टोला में रह रहे हैं। रविवार को सुबह लगभग 6:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर दोनों कहीं जा रहे थे। रास्ते में घंटा घर के पास एक ट्रक के चपेट में आ गए ।जिसे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए । उनका बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों को घटनास्थल से उठाकर उपचार के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...