जौनपुर, दिसम्बर 13 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चिरैया मोड़ के समीप खड़े ट्रक में एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसके चलते चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात अयोध्या जनपद के थाना नंदापुर निवासी 40 वर्षीय धर्मराज पुत्र छोटेलाल ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर घर जा रहा था। चिरैया मोड़ के समीप एक खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे धर्मराज गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...