मधेपुरा, फरवरी 25 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया मृतिका 30 वर्षीय कंचन देवी अपने शिक्षक पति अमित कुमार साथ सिंहेश्वर से पीपरा बेटे से मिलने जा रही थी। सुखासन वार्ड 12 निवासी अमित कुमार का पुत्र पीपरा में एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ता है। रविवार को बाइक से पति पत्नी बेटे से मिलने पीपरा के लिए निकले। रास्ते में सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर चिमनी के पास अज्ञात चार पहिया वाहन धक्का मार फरार हो गया। महिला के सर के पिछे काफी चोट लग गई। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज से हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष वीरें...