चम्पावत, अप्रैल 29 -- लोहाघाट। लोनिवि ने बदहाल सड़कों को ठीक करने का काम शुरू किया है। सड़कें ठीक होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि राज्यमार्ग संख्या दस काठगोदाम-खुटानी-पदमपुरी-देवीधूरा-पंचेश्वर और गंगनौला नसखोला मोटर मार्ग में पेंच वर्क शुरू कर दिया है। बताया कि किमतोली-रौंसाल मोटर मार्ग में 12 किमी क्षेत्र में पेंच वर्क पूरा कर लिया है। अन्य खराब सड़कों को भी ठीक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...