पूर्णिया, जुलाई 4 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के कंकाला गांव से बलिया होते हुए भौवा परवल ,जंगल टोला, साधुपुर की ओर जाने वाली सड़क के पुलिया के समीप टूट जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह दुर्घटना को आमंत्रण देता हुआ नजर आ रहा है। समाजसेवी राजीव कुमार पटेल ने बताया कि यह एक ऐसी सड़क है जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन होता है। वर्तमान में भार वाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। अगर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा प्रमंडल के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि आवागमन बंद नहीं होने दिया जाएगा। तत्काल ही सड़क की मरम्मत की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...