बहराइच, नवम्बर 17 -- बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज मुख्यालय से प्रहलाद गांव को जाने वाली रोड चौराहे पर धंस गई है। सड़क के किनारे लगभग तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया है। गड्ढा हो जाने की वजह से राहगीर दुार्टना के शिकार हो रहे हैं। मैकूलाल, जग्गू आदि ने बताया कि इस रोड से एक दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोग प्रतदिन आवागमन करते हैं। रात में इस गड्ढे में साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोट खा चुके हैं। वर्तमान में गन्ने की फसल तैयार है। तौल केन्द्रों तक किसानों को गन्ना ले जाने में बड़ी परेशानी होगी। ट्रैक्टर ट्रॉलियां इस गड्ढे में फंसकर पलट सकती हैं। किसानों ने रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...