नोएडा, सितम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 स्थित जनता फ्लैट परिसर में स्थित सड़क ही हालत बेहत खराब है। सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं। यहां की सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। बरसात में सड़क पर पानी भरने लोगों की दिक्कत अधिक बढ़ जाती है। प्राधिकरण से कई बार सड़क को लेकर मांग की गई, लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...