मुंगेर, अगस्त 10 -- बालू लदे ट्रक से कुचलकर 4 वर्षीय बच्ची की हुई मौत की सूचना पर मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर देखते ही देखते काफी भीड़ लग गई। मृत की बच्ची का मां शव को पास विलाप कर रही थी। गुस्साए लोगों के द्वारा सड़ क जाम किए जाने से सुल्तानगंज -देवघर मुख्य मार्ग वाहनों का आवागमन बंद रहा। सावन पूर्णिमा पर सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले कांवरियों के साथ बस यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे के बाद परिजन को समझाकर प्रशासन ने जाम हटवाया। रक्षाबंधन के अवसर पर सड़क जाम रहने से लोग परेशान रहे। करीब एक घंटे तक तेज धूप में यात्री फंसे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...