देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2024 की प्रथम सोमवारी को देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर हुए जाम मामले में मोहनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी 30 वर्षीय बैजनाथ मंडल, पिता रामदेव मंडल है। जानकारी के अनुसार, प्रथम सोमवारी के दिन बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीर नगर के पास सड़क को घंटों जाम कर दिया था। इस दौरान आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने तब अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू की गई थी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात महेशमारा गांव में छापेमारी की। उस दौरान अरोपी को गिरफ्तार कर थाने ल...