आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- आदित्यपुर। दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर आरआईटी थाना शांति समिति की आज थाना परिसर में थाना प्रभारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में सड़क जाम, खराब सड़कों की मरम्मत कराने, गली मोहल्लों की समुचित साफ सफाई कराने सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखीं। इस क्रम में गली-मोहल्लों में बिजली के पोलों की मरम्मत करने, पूजा के समय लगातार पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करना, बिजली आपूर्ति में न्यूनतम कटौती करने, हुड़दंगी युवाओं पर विशेष निगरानी करने, चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने की बात भी कही गई। इस अवसर पर अधिवक्ता ओम प्रकाश, सतीश शर्मा, सुरेश धारी, दिवाकर झा, ललन शुक्ला, ठाकुर लालबाबू सिंह, समरेंद्र तिवार...