सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- मेजरगंज। खैरवा चौक से वश्विनाथपुर होते हुए बसबट्टिा जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है । स्कूली बच्चे के अलावा राहगीरों को भी अपनी रोजमर्रा की काम के लिए भी इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है। यह सड़क कई गांवों को जोड़ने का मुख्य मार्ग भी है। दो - तीन दिनों से रुक- रुककर हो रही बारिश के कारण सड़क का हाल और भी ज्यादा बेहाल हो गया है। सड़क को कुछ दिन पहले मरम्मती का कार्य किया गया। लेकिन बारिश ने मरम्मती की पोल खोलकर रख दी है। सड़क पर बने छोटे - छोटे गढ़े और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है । बारिश के पानी से गड्ढा भर जाने के कारण सड़क पर चलने वाले राहगीरों को गड्ढा नहीं पता चल पाता है जिसके कारण हरदम किसी बड़ी अभी अनहोनी की तरफ संकेत कर रही है । उक्त सड़क के नर्मिाण को ल...