कटिहार, नवम्बर 4 -- फलका, एक संवाददाता जिले के फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत बैजनाथ चौधरी का गांव गांधी ग्राम बरेटा महज एक सड़क के लिए बदहाल है।स्टेट हाइवे- 77 से गांधी ग्राम बरेटा जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों के बीच प्रति नाराजगी व्याप्त है। उक्त सड़क जर्जर रहने व जगह-जगह सड़क पर जलजमाव होने के कारण सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चलता है। जिससे बाइक सवार व अन्य चार पहिये वाहनों के चालकों के बीच हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बना रहता है।जबकि इस होकर नित्यदिन बभनी,मध्य रहटा, कनवाडीह,काढैया टोला,हसेली,सोहथा, पिरमोकाम सहित करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। बावजूद उक्त सड़क क...