संवाददता, जुलाई 12 -- यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शराबी ने लापरवाही पूर्वक अपनी कार को रेलवे लाइन पर दौड़ा दिया। इस दौरान सामने से मालगाड़ी आ गई। गनीमत रही कि समय रहते मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेल चालक की सूझबूझ से रेल हादसा टल गया। हालांकि घंटों तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कार को कब्जे में ले लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोकलपुर कासम उर्फ पैदा के गांववालों के आवागमन के लिए रेलवे लाइन पर अंडरपास बनाया है। बारिश से रेलवे अंडरपास में पानी भरा हुआ है। शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे थाना किरतपुर के मोहल्ला लाडपुरा निवासी विकास कुमार अपनी कार से जा रहा था। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण नशे में विकास ने रेलवे ट्रैक पर कुछ दूर कार दौड़ाने के बा...