लखनऊ, दिसम्बर 30 -- इटौंजा। विधायक योगेश शुक्ला ने मंगलवार को बीकेटी के कुम्हरावां से महिगवां, सुबंशीपुर तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क पर करीब 12.23 करोड़ की लागत आयेगी। बीते 20 वर्षों से लोग इस सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण से आवागमन और अधिक सुगम, सुरक्षित और सुचारु होगा। ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और स्थानीय लोगों को दैनिक आवागमन में होने वाली असुविधाओं से राहत मिलेगी। प्रधान प्रतिनिधि इंदारा अमित गुप्ता ने कहा इस सड़क से सैकड़ो किसानों को नगदी फसल मंडी ले जाने में अब सुविधा हो जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अतुल मिश्रा, प्रधान पुष्पा रावत, कोमल गुप्ता सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...